वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सुपर 12 राउंड की रेस में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में स्कॉटलैं के हाथों हार मिली थी, वहीं जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को मात दी थी।
क्रेग एरविन चोट अस्थमा अटैक के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रेजिस चकबवा जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), शमरह ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेड मैककॉय