टैमी ब्यूमोंट ने 208 रन की पारी खेलकर बनाया महारिकॉर्ड,इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं
इंग्लैंड के ओपनिंर बैटर टैमी ब्यूमोंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे वुमेंस एशेज 2023 के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्यूमोंट ने 331 गेंदों में 208 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 27 चौके जड़े।ब्यूमोंट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में दोहरा शतक…
इंग्लैंड के ओपनिंर बैटर टैमी ब्यूमोंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे वुमेंस एशेज 2023 के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्यूमोंट ने 331 गेंदों में 208 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 27 चौके जड़े।ब्यूमोंट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गई है। महिला टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि ब्यूमोंट ने वॉर्मअप मैच में भी 201 रन की शानदार पारी खेली थी।
ब्यूमोंट पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट में 200+, वनडे में 150+ और टी-20 इंटरनेशनल में 100+ की पारी खेली है। ब्यूमोंट ने वनडे में नाबाद 168 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 116 रन की पारी खेली है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए हैं और टीम की कुल बढ़त 92 रन की हो गई है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 473 रन के जवाब में इंग्लैंड 463 रनों पर ऑलआउट हुई।
Tammy Beaumont becomes the first woman to achieve
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 24, 2023
200+ score in Tests,
150+ score in ODIs and
100+ score in T20Is.