AUS vs IND: भारत पहली पारी में 244 रनों पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को मिला 94 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। इस आधार पर उसे पहली पारी में 94 रनों की विशाल बढ़त मिल गई है। दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और 49 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए।
भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्रर पुजारा और शुभमन गिल ने 50-50 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। पहली पारी में विकेटों के बीच खराब रनिंग भारतीय टीम पर भारी पड़ी। हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi