IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, 2 दिग्गजों की होगी वापसी
श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। जो चोट के काऱण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, जिनके कंधों पर उप-कप्तानी…
श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। जो चोट के काऱण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, जिनके कंधों पर उप-कप्तानी की भी जिम्मेदारी है।
विराट कोहली औऱ ऋषभ पंत को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को जगह मिलना तय है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा संकेत दे चुके हैं कि वह पहले टी-20 में सैमसन को मौका देंगे।
हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि रोहित ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की जोड़ी से ओपनिंग कराते हैं या फिर खुद पारी की शुरूआत करने उतरते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह