टॉनटन, 18 जून - दुनिया के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात देने के बाद कहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से मेहनत कर रहे थे वो रंग लाई।
शाकिब ने इस मैच में नाबाद 124 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। विंडीज ने बांग्लादेश के सामने 322 रनों की चुनौती रखी थी, जो उसने 41.3 ओवरों में हासिल कर लिया। यह बांग्लादेश की रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है, जबकि विश्व कप में रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत।
इस पारी के साथ शाकिब इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके अब 382 रन हो गए। शाकिब ने इस मैच में दो विकेट भी अपने नाम किए और इसी कारण वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
ट्रॉफी लेने के बाद शाकिब ने कहा, "यह बेहतरीन एहसास है। आखिरी तक विकेट पर टिके रहना सबसे संतोषजनक एहसास है। मैं बीते डेढ़ महीने से अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहा था और अब खुश हूं कि यह मेहनत रंग लाई।"
शाकिब ने कहा कि टीम को विश्वास था कि वह यह लक्ष्य हासिल कर सकती है।
उन्होंने कहा, "पहली पारी के बाद हमें भरोसा था कि अगर हम अच्छा खेले तो हम जीत सकते हैं। वेस्टइंडीज ने हासिल करने वाला लक्ष्य रखा था।"
शाकिब इस विश्व कप में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पर बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों नंबर-3 के लिए अपना समर्थन किया, लेकिन मुझे लगा था कि अगर मैं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करूंगा तो मुझे मौके ज्यादा मिलेंगे और विकेट पर बिताने के लिए वक्त मिलता है।"
गेंदबाजी पर शाकिब ने कहा, "मेहंदी हसन ने गेंदबाजी में योगदान दिया। मैंने भी गेंद से अपनी भूमिका निभाई, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा हासिल कर सकता हूं। हमें अपने अगले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।"
आईएएनएस