पाकिस्तानी प्लेयर्स के लिए बंद हुए The Hundred के दरवाज़े, 50 में से कोई नहीं हुआ सेलेक्ट
द हंड्रेड 2025 सीज़न का ड्राफ्ट बुधवार को हुआ, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए यह दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा। इस बार 50 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट में हिस्सा लिया था, मगर एक भी नाम किसी टीम की लिस्ट में शामिल नहीं हुआ। जी हां, इमाद…
द हंड्रेड 2025 सीज़न का ड्राफ्ट बुधवार को हुआ, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए यह दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा। इस बार 50 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट में हिस्सा लिया था, मगर एक भी नाम किसी टीम की लिस्ट में शामिल नहीं हुआ। जी हां, इमाद वसीम, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर जैसे बड़े नामों को भी किसी टीम ने नहीं चुना। इतना ही नहीं, महिला खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में भी पाकिस्तान की पांच महिला क्रिकेटर—अलिया रियाज़, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जवेरिया रऊफ—को कोई खरीदार नहीं मिला।