भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरू होने में बस कुछ ही घंटों का समय बचा है। लेकिन दोनों ही टीमों के लिए साउथैम्पटन से बुरी खबर आई है। फिलहाल साउथैम्पटन में बारिश हो रही है जो इस महामुकाबले के लिहाज से अच्छी खबर नहीं हैं।
बारिश ज्यादा तेज नहीं है लेकिन इस मुकाबले शुरू होने में देरी हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना है। हालांकि इसके लिए आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है। ग्राउंड्समैन ने फिलहाल पिच को पूरी तरह से कवर किया हुआ है।
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा और टॉस का समय 2.30 बजे हैं।
यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़कर ड्रॉ की तरफ जाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आईसीसी ने टेस्ट के इस फाइनल के विजेता के लिए ईनामी राशि 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 11.75 करोड़ रुपये रखी है।
Good morning from the bubble in Southampton where it has been raining through the night & the forecast is for rain all day today. #INDvNZ #WTC21 pic.twitter.com/yPYelAGQRu
— Freddie Wilde (@fwildecricket) June 18, 2021