18 जून। आपको बता दें कि अबतक 2019 वर्ल्ड कप में सबसे लंबा छक्का जमाने का रिकॉर्ड जेसन होल्डर के नाम दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 103 मीटर लंबा छक्का जमाया था तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइडीज के हेटमायर ने 104 मीटर छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया है।
इसके साथ साथ वेस्टइंडीज के ही जेसन होल्डर ने बांग्लादेश के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का जमाने में सफल रहे हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली।
The three biggest sixes of #CWC19 so far:@Russell12A – 103 metres v Australia@SHetmyer – 104 metres v Bangladesh@Jaseholder98 – 105 metres v Bangladesh #MenInMaroon pic.twitter.com/BEt216lhOT
— ICC (@ICC) June 18, 2019