
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (30 नवंबर) को क्राइस्टचर्च में खेला गया तीसरा और आखिरी वनडे बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। इसके साथ ही मेजबान न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। बता दें कि ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद हेमिल्टन में हुआ दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 219 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही और 18 ओवर तक टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। लेकिन लगातार बारिश होने के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
बता दें कि किसी परिणाम के लिए 20 ओवर का खेल होना जरूरी था।
We had just two results in 6 matches!#CricketTwitter #NZvIND #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/ZLvzfdvdG1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 30, 2022