टिम साउदी ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
न्यूजीलैंड ने गुरुवार (1 अप्रैल) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने न्यूजीलैंड की जीत में अहम रोल निभाया और 2…
न्यूजीलैंड ने गुरुवार (1 अप्रैल) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने न्यूजीलैंड की जीत में अहम रोल निभाया और 2 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
साउदी ने ओपनिंग बल्लेबाज सौम्या सरकार, लिटन दास और मोसद्देक हुसैन को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही साउदी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले के बाद साउदी के 83 मैचों की 81 पारियों में 99 विकेट हो गए हैं।
वहीं अफरीदी ने टी-20 इंटरनेशनल में खेले गए 99 मैचों की 97वें पारियों में 98 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए 84 मैचों की 83 पारियों में 107 विकेट अपने खाते में डाले हैं।