न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टॉम लैथम हाथ में फ्रैक्चर के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं उनकी जगह टीम में हेनरी निकल्स को मौका…
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टॉम लैथम हाथ में फ्रैक्चर के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं उनकी जगह टीम में हेनरी निकल्स को मौका मिला है।
बता दें कि नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर के आईपीएल में खेलने के चलते इस सीरीज मे लैथम को टीम की कमान सौंपी गई थी। इस हफ्ते उनके सीधे हाथ पर लगी थी, औऱ एक्स रे रिपोर्ट के बाद उनकी चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई।
मिच हे विकेटकीपर के रूप में लैथम की जगह लेंगे।
इस बीच, विल यंग अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले अपने होमटाउन नेपियर में होने वाले पहले वनडे के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे। 23 साल के अनकैप्ड बल्लेबाज राइस मारिउ, जिनका फर्स्ट क्लास औसत 61.73 है, उन्हें कवर के तौर पर पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
Squad News | Tom Latham has been ruled out of the Chemist Warehouse ODI series with a fractured hand. Henry Nicholls & Rhys Mariu have been added to the squad, Michael Bracewell to captain. Full story | https://t.co/PmV1YinAis #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/w6UNcNWO1U
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 27, 2025