SA20 लीग में सबसे महंग बिका मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, ने रिली रूसौ पर भी बरसे करोड़ो रुपये
अगले साल की शुरूआत में होने वाली क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग SA20 की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स सोमवार को अब तक इस नीलामी में सबसे महंगे बिके, उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 4.13 करोड़ रुपये में खरीदा।…
अगले साल की शुरूआत में होने वाली क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग SA20 की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स सोमवार को अब तक इस नीलामी में सबसे महंगे बिके, उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 4.13 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि स्टब्स आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की सहयोगी टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिली रूसौ को 3.9 करोड़ रुपये में में अपने साथ जोड़ा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मार्को यान्सेन को 2.73 करोड़ रुपये में खरीदा।
Tristan Stubbs #CSAT20League #SA20Auction #SouthAfrica #SRH #MumbaiIndians pic.twitter.com/UakSaGmsqo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 19, 2022