जहां 21 मई से बांग्लादेश-अमेरिका T20I सीरीज पर होगी,तूफान में तबाह हो गया वो स्टेडियम
बांग्लादेश औऱ अमेरिका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (21 मई) को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच खेला जाएगा या नहीं इसे लेकर संदेह बना हुआ है।
बता दें कि गुरुवार को ह्यूस्टन इलाके में में…
बांग्लादेश औऱ अमेरिका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (21 मई) को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच खेला जाएगा या नहीं इसे लेकर संदेह बना हुआ है।
बता दें कि गुरुवार को ह्यूस्टन इलाके में में बड़ा तूफ़ान आया था। जिसकी वजह से प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में हाल ही में स्थापित अधिकांश अस्थायी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया।
यहां इस सीरीज के तीनों मुकाबले खेले जाने हैं। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के दो वॉर्मअप मैच भी खेले जाने हैं।
The start of the USA v Bangladesh T20I series scheduled for May 21 is currently in doubt after a major storm system ripped through the Houston area on Thursday. The majority of the temporary infrastructure recently installed at Prairie View Cricket Complex has been destroyed. pic.twitter.com/EFtPScsXEv
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) May 18, 2024