उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड की धरती पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 34 साल ऑस्ट्रेलिया के लिए रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। ख्वाजा ने 197 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बनाए और दूसरी पारी में टीम के टॉप स्कोरर रहे।
ख्वाजा…
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। ख्वाजा ने 197 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बनाए और दूसरी पारी में टीम के टॉप स्कोरर रहे।
ख्वाजा पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहे थे और 14 रन की पारी खेली थी।
ख्वाजा 1989 के बाद इंग्लैंड में एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले उन्होंने मार्क टेलर ने यह कारनामा किया था। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में टेलर ने 136 और 60 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। ख्वाजा को उनकी शानदार पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।