RECORD: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बनाएंगे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड,सिर्फ इतने रनों की है दरकार
16 जून,(CRICKETNMORE)। चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 57…
16 जून,(CRICKETNMORE)। चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 57 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेली गई 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैं। फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने 275 पारियों में ये कारनामा किया था।
गौरतलब है कि कोहली शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 82 रन की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में वह पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में शतक जड़ चुके हैं।