IPL 2025: विराट कोहली KKR के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शनिवार (22 मार्च) को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा।
कोहली ने…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शनिवार (22 मार्च) को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा।
कोहली ने अभी तक खेले गए 399 टी-20 मैच 382 पारियों में 41.43 की औसत से 12886 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 114 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
इस फॉर्मेट में यह कारनामा क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने ही किया है।
बता दें कि कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज है। उन्होंने अभी तक खेले गए 252 मैच की 244 पारियों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं।