Jomel Warrican ने भी टेके घुटने, Josh Hazelwood की बवाल इनस्विंग गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Jomel Warrican ने भी टेके घुटने, Josh Hazelwood की बवाल इनस्विंग गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड; देखें VIDE
Josh Hazelwood Video: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने बीते बुधवार, 25 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) के पहले दिन 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 13 रन देकर 1 विकेट झटका। गौरतलब है कि जोश ने एक बेहद ही बवाल इनस्विंग गेंद डालते हुए वेस्टइंडीज के नाइट वॉचमैन जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi