VIDEO: काइल मेयर्स का 'No Look Six' देखा क्या ? हार्दिक और शार्दुल को दिखाया कैरेबियाई Swag
कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी इनिंग की पहली गेंद से तूफानी बैटिंग करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। केनिंग्सटन ओवल में शनिवार (29 जुलाई) को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए…
कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी इनिंग की पहली गेंद से तूफानी बैटिंग करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। केनिंग्सटन ओवल में शनिवार (29 जुलाई) को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। मेजबान टीम के सामने महज 182 रनों का लक्ष्य था, लेकिन इसके बावजूद काइल मेयर्स ने ने आक्रमक बल्लेबाजी की। इसी बीच उन्होंने No Look Six भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है।