IMLT20 के फाइनल में हुआ महाबवाल! Yuvraj Singh और Tino Best के बीच हो गई भयंकर लड़ाई; देखें VIDEO
Yuvraj Singh And Tino Best Fight Video: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 (International Masters League T20 2025) का फाइनल बीते रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला गया था जहां टीम इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने विपक्षी टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) को 6…
Yuvraj Singh And Tino Best Fight Video: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 (International Masters League T20 2025) का फाइनल बीते रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला गया था जहां टीम इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने विपक्षी टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मैदान पर एक बड़ा बवाल भी देखने को मिला जहां युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और टिनो बेस्ट (Tino Best) आपस में लड़ते नज़र आए।