‘हम अब भी सबसे अच्छे इलेवन की तलाश कर रहे हैं’ - ब्रैड हैडिन
June 18 (CRICKETNMORE) - ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हैडिन का मानना है कि आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2019 मे अंक तालिका में सबसे आगे चलने के बावजूद उनकी टीम अब भी सबसे अच्छी कॉम्बिनेशन की तलाश कर रही है।
हैडिन ने कहा,’ फिलहाल हम अपनी सबसे अच्छी टीम की तलाश में…
June 18 (CRICKETNMORE) - ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हैडिन का मानना है कि आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2019 मे अंक तालिका में सबसे आगे चलने के बावजूद उनकी टीम अब भी सबसे अच्छी कॉम्बिनेशन की तलाश कर रही है।
हैडिन ने कहा,’ फिलहाल हम अपनी सबसे अच्छी टीम की तलाश में लगे हैं, मार्कस की चोट की वजह से हमारी योजना बिगड़ गई है क्योंकि वो बेहद अहम ऑलराउंडर हैं। हम इस कोशिश में लगे हैं कि हमारी टीम के लिए क्या सही है। टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर हम कंडिशंस को बेहतर समझ सकेंगे और ये भी कि हमारी सबसे शानदार इलेवन कैसी हो।‘
वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच खेले हैं और इनमें से चार जीते है, इनमें से सिर्फ ओवल में खेले गए एक मैच में टीम को भारत ने हराया था।