11 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तक गुरुवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी मे बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी 99 रन पीछे हैं।
इससे पहले तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 318 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज ने 114 रनों की बढ़त हासिल की। मेजबान इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 204 रनों पर सिमट गई थी।
पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए ओपनर क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में शएन डाउरिच ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को अहम बढ़त दिलाई।
इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने 3 औऱ डोम बेस ने 2 विकेट चटकाए। मार्क वुड के हिस्से में भी एक विकेट आया।