World Cup Qualifiers 2023: शाई होप- निकोलस पूरन ने ठोके शतक, वेस्टइंडीज ने बनाया 339 रन का विशाल स्कोर
शाई होप औप निकोलस पूरन के शतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार (22 जून) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने…
शाई होप औप निकोलस पूरन के शतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार (22 जून) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही। वेस्टइंडीज के पहले 3 बल्लेबाज सिर्फ 55 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद निकोलस पूरन ने शाई होप के साथ मिलकर पारी को संभाला और 216 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
होप ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक जड़ा और 129 गेंदों में 10 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। वहीं पूरन ने 94 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 10 चौके औऱ 4 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए।
नेपाल के लिए ललित राजबंशी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा करन केसी, गुलशन झा, संदीप लामिचाने और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 1-1 विकेट लिया।