IND vs WI 3rd T20I: जानिए कैसी है गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच? कितना बनेगा स्कोर
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में मंगलवार (8 अगस्त) को खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हैं। ऐसे में अगर अब इंडियन टीम सीरीज का तीसरा मुकाबला भी हार जाती है तो वह…
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में मंगलवार (8 अगस्त) को खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हैं। ऐसे में अगर अब इंडियन टीम सीरीज का तीसरा मुकाबला भी हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी। ऐसे में कप्तान हार्दिक का टॉस जीतना भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
WI vs IND 3rd T20I Pitch Report
प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक कुल 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 123 रन रहा है। गुयाना की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।
टी20 सीरीज का पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 152 रन बनाए थे, इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 2 विकेट से जीत हासिल की थी।