Womens T20 WC2024: फाइनल में साउथ अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) के फाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मैच…
आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) के फाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मैच दुबई में खेला जा रहा है।
टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान वोल्वार्ड्ट ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इसने टूर्नामेंट में हमारे लिए वास्तव में अच्छा काम किया और हम उस पर कायम रहेंगे। नया वेन्यू, नए विरोधी और नया दिन, इसलिए हमें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी। प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हमें मैदान पर लाने के लिए हमारे मेडिकल स्टाफ को भी श्रेय जाता है।
न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।
साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।