World Cup 2023: भारत ने श्रीलंका पर महाजीत से मचाई पॉइंट्स टेबल में हलचल, डालें एक नजर
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस विशाल जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक सात मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है।…
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस विशाल जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक सात मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है। वहीं वो पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर आ गए है। श्रीलंका सातवें पायदान पर खिसक गया है।
7 मैचों में 7 जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गया है। उनके 14 पॉइंट्स है और नेट रनरेट +2.102 है। वहीं सातवें पायदान पर काबिज श्रीलंका की बात करें तो उन्होंने मेगा इवेंट में 7 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 5 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। उनके 4 पॉइंट्स है और नेट रनरेट -1.162 है। साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 6 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर आ गयी है। उनके 12 पॉइंट्स है और नेट रनरेट +2.290 है।
Points table ,well its all India .
— Ragav
India remains undefeated and the first team to reach the CWC semi-finals; anything less than the World Title would be a disgrace for this great team.#CWC23 #INDvsSL pic.twitter.com/OQmW3ob7Bb