World Cup 2023: फॉर्म में चल रहे मलान को यानसेन ने इस तरह बनाया अपना शिकार, देखें वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने डेविड मलान (Dawid Malan) को DRS की मदद से आउट कर दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 399 रन का स्कोर बनाया। इस मैच…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने डेविड मलान (Dawid Malan) को DRS की मदद से आउट कर दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 399 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे है क्योंकि टेम्बा बावुमा बीमार है।
पारी का छठा ओवर करने आये मार्को यानसेन ने पहली गेंद शॉर्ट और लेग स्टंप की ओर डाली। मलान ने इसको फ्लिक किया लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आयी और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने कैच पकड़ लिया। आश्चर्य की बात है कि वह आश्वस्त नहीं दिखे कि गेंद मलान के बल्ले से लगकर गयी है। हालांकि बाद में इस मैच में कप्तानी कर रहे एडेन मार्करम ने DRS लिया जो साउथ अफ्रीका के पक्ष में गया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद मलान के बल्ले का किनारा लेकर गयी है। इस मैच में मलान ने 6(11) रन ही बनाये।