World Cup 2023: मैट हेनरी ने शानदार गेंद डालते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज़ को किया बोल्ड, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को क्लीन बोल्ड कर दिया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर बनाया।
पारी का…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को क्लीन बोल्ड कर दिया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर बनाया।
पारी का छठा ओवर करने आये मैट हेनरी की दूसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 85 मीटर का छक्का जड़ दिया था। इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद पर, हेनरी ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक अच्छी लेंथ गेंद फेंकी और वह सीम के साथ आ गई। गुरबाज़ ने उस गेंद को पुश करने की कोशिश की और एक मोटी अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप से जा टकराई। गुरबाज़ ने 21 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये।