एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस अथॉरिटी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ओवर-स्पीडिंग के लिए तीन ट्रैफिक चालान जारी किए हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में शामिल होने के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित खुद कार चलाकर पुणे जा रहे था।
रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीय कप्तान रोहित 200 किमी/घंटा की रफ्तार से कार कर रहे थे और कभी-कभी रफ्तार 215 किमी/घंटा भी चली गयी। भारतीय कप्तान को अक्सर कई बार खुद कार चलाते हुए देखा जाता है और इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। रोहित मंगलवार (17 अक्टूबर) को भारत के प्रैक्टिस सेशन के बाद निजी कारणों से मुंबई गए थे।
Rohit Sharma issued 3 challans for overspeeding at the Mumbai-Pune highway.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2023
He was crossing 200kmph while driving. (Pune Mirror). pic.twitter.com/52ghlg7b3m
पुणे लौटते समय ओवरस्पीडिंग के कारण उनके तीन चालान हुए। भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैच खेले है और सभी में जीत मिली है। अब उनका अगला मुकाबला कल बांग्लादेश के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।