World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन के विशाल अंतर से दी मात
वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स-टॉम लैथम और लॉकी फर्ग्यूसन- मिचेल सेंटनर के शानदार प्रदर्शनों की वजह से अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में कीवी टीम ने 4 मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी…
वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स-टॉम लैथम और लॉकी फर्ग्यूसन- मिचेल सेंटनर के शानदार प्रदर्शनों की वजह से अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में कीवी टीम ने 4 मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर टांगा। कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 71(80), कप्तान टॉम लैथम ने 68(74) और विल यंग ने 54(64) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। फिलिप्स और लैथम ने 144 (153) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। मुजीब उर रहमान और राशिद खान एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवरों में 139 के स्कोर पर सिमट गयी। अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने 36(61) और अजमतुल्लाह उमरजई ने 27(32) रन बनाये। इन दोनों ने 54 (70) रन जोड़े। कीवी टीम की की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।