World Cup 2023: शमी ने दिखाया अपना कहर, लगातार 2 गेंदों में असलांका और हेमंथा को बनाया अपना शिकार, देखें वीडियो
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर अपना कहर बरपाया। इस मैच में श्रीलंका का स्कोर 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 14 रन था। मोहम्मद सिराज 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक…
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर अपना कहर बरपाया। इस मैच में श्रीलंका का स्कोर 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 14 रन था। मोहम्मद सिराज 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया।
दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपना पहला और श्रीलंकाई पारी का 10वां ओवर करने आये। शमी ने पहली गेंद चरिथ असलांका को वाइड लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ पर डाली। असलांका ने इस पर ड्राइव लगाया लेकिन वो इसे हवा में खेल बैठे। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रविंद्र जडेजा ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। इसके बाद शमी ने अगली गेंद दुशान हेमंथा को फुल आउटसाइड ऑफ पर डाली। गेंद को टप्पा खाने के बाद मूवमेंट मिली। हेमंथा ने इस पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गयी। चरिथ असलांका ने 1(14) और दुशान हेमंथा ने 0(1) का स्कोर बनाया।