World Cup 2023: मोहम्मद सिराज के कहर में उड़ा श्रीलंका का टॉप ऑर्डर, ऐसे किये 7 गेंदों में 3 शिकार, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 मोहम्मद सिराज ने आज श्रीलंका के टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में दो विकेट और एक विकेट दूसरे ओवर में चटकाया। सिराज ने पहला विकेट पहली ही गेंद पर हासिल किया।
श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर करने…
वर्ल्ड कप 2023 मोहम्मद सिराज ने आज श्रीलंका के टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में दो विकेट और एक विकेट दूसरे ओवर में चटकाया। सिराज ने पहला विकेट पहली ही गेंद पर हासिल किया।
श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर करने आये मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को पहली गेंद फुल डाली जो टप्पा खाने के बाद देरी से स्विंग हुई। करुणारत्ने ने इसको फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन चूक गए। गेंद सीधे जाकर पैड पर लग गयी। सिराज सहित पूरी टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। करुणारत्ने ने डीआरएस लिया। हालांकि थर्ड अंपायर ने फैसला गेंदबाज के हक में सुनाया क्योंकि गेंद लाइन में थी और स्टंप से टकरा रही थी।
Appreciation tweet for both bumrah and Siraj no Indian cricket team fans will scroll without liking this tweet !
— X (@GoatMahi_7) November 2, 2023
Enjoy this fall of wickets of sl#INDvsSL #Siraj #ViratKohlipic.twitter.com/FErhh39VGV
Worth Varma Worthuuuuuu #Siraj #INDvsSL pic.twitter.com/GFjb2caYH1
— Fukkard (@Fukkard) November 2, 2023
इसके बाद सिराज ने उसी ओवर की 5वीं गेंद सदीरा समरविक्रमा को शॉर्ट ऑफ लेंथ आउटसाइड ऑफ पर डाली। समरविक्रमा ने इस पर पंच करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए थर्ड स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गयी। इसके बाद सिराज जब अपना अगला ओवर लेकर आये तो उन्होंने पहली गेंद बैक ऑफ लेंथ एंगल से ऑफ स्टंप पर डाली। श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने इसे रोकने की कोशिश कि और चूक गए। वहीं गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई। इस विकेट को लेने के बाद सिराज ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा जश्न मनाया। करुणारत्ने 0(1), समरविक्रमा 0(4) और कुसल मेंडिस 1(10) के स्कोर बनाये।