World Cup 2023: गिल में इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की है क्षमता- युवराज
शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि इस युवा स्टार में इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। भारतीय टीम को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में गिल से काफी उम्मीदें बाँध रखी…
शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि इस युवा स्टार में इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। भारतीय टीम को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में गिल से काफी उम्मीदें बाँध रखी है। भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई में खेलेगी।
युवी ने कहा कि, "शुभमन गिल में इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। वो कड़ी मेहनत करते है, जब वो 19-20 साल के थे तब से उनका रवैया हमेशा ऐसा ही रहा है। वह बचपन से ही एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में चार गुना अधिक मेहनत करते है। मैंने उनके साथ जो भी काम किया है, वह इस युग के खिलाड़ी हो सकते हैं। उन्होंने (गिल) एक टेस्ट मैच में 91 रन बनाए थे, जिसे भारत ने जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर भी दो अर्द्धशतक बनाए, जो मुझे नहीं पता कि कितने खिलाड़ियों ने किया है। मुझे यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड में भी रन बनाएंगे।"