World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में सचिन के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ेंगे रन मशीन कोहली
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करने आएंगे तो वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कुछ रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते है जिनके बारे में हम आपको…
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करने आएंगे तो वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कुछ रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
वनडे में सर्वाधिक शतक
विराट कोहली ने पिछले हफ्ते कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लीग मैच में शतक बनाकर वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। अगर कोहली बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक बनाते हैं, तो वह वनडे में तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे। विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक खेले 9 मैच में 99 के शानदार औसत की मदद से 594 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए है।
एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
तेंदुलकर ने यह मुकाम तब हासिल किया जब उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेले गए 2003 के वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे। ऐसे में विराट के पास अच्छा मौका है।