बांग्लादेश ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था उसमें 10 विकेट से करारी हार दी। पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 30 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट में पहली बार मात दी है।
इस हार के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान से खिसकर आठवें स्थान पर आ गया है। पाकिस्तान अपने छह मैचों में केवल दो जीत ही हासिल कर पाया है। वहीं बांग्लादेश पांच मैचों में दो जीत के साथ डब्ल्यूटीसी की नौ टीमों की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गया।
Pakistan slip down to Number 8 in ICC World Test Championship
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) August 25, 2024
Final chances over ? pic.twitter.com/vA9yLyOmLT
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में बांग्लादेश 565 रन बनाए और पहली पारी में 117 रन की बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई और जीत के लिए मिले 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाए ही हासिल कर लिया।