WPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने फाइनल में बनाई जगह, यूपी वारियर्स को 72 रनों से हराया
WPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह। मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए नेट…
WPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह। मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए नेट साइवर ने 38 गेंदों में 189.47 के स्ट्राइक रेट स 72 रनों की पारी खेली। यूपी की टीम 183 रनों का पीछा करते हुए 110 रनों पर ही सिमट गई।
मुंबई के लिए इस्सी वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाएं। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी लिया। उनके अलावा साइका इशाक ने भी दो विकेट लिए। जबकि, साइका इशाक, हेले मैथ्यूज और जिंतिमनी कलिता ने एक-एक विकेट लिए।