WPL 2023: पार्शवी चोपड़ा ने रचा इतिहास, IPL या WPL में विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं
WPL 2023: यूपी वारियर्स की स्पिन गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हेले मैथ्यूज का विकेट लेने के साथ ही पार्शवी इंडियन प्रीमियर लीग या वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में विकेट लेने वाले…
WPL 2023: यूपी वारियर्स की स्पिन गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हेले मैथ्यूज का विकेट लेने के साथ ही पार्शवी इंडियन प्रीमियर लीग या वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र की गेंदबाज बन गई हैं।
पार्शवी चोपड़ा ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 2 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
IPL/WPL में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:
16y 312d - WPL 2023 में पार्शवी चोपड़ा
17y 11d - आईपीएल 2018 में मुजीब उर रहमान
17y 163d - IPL 2019 में रियान पराग
17y 181d - आईपीएल 2008 में प्रदीप सांगवान