1st T20: 92 रन बना पाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान गेंदबाजों में फिरकी में फंसकर हुआ पस्त
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को जीत के लिए 93 रनों का लक्ष्य दिया है।यह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान का पांचवां सबसे छोटा स्कोर है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को 17 रन के कुल स्कोर…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को जीत के लिए 93 रनों का लक्ष्य दिया है।यह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान का पांचवां सबसे छोटा स्कोर है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को 17 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। पाकिस्तान के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक पहुंच नहीं सके। जिसके चलते पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमन औऱ मोहम्मद नबी ने दो-दो, वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नवीन उल हर औऱ कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।