4 मार्च से शुूरू होगा वुमेंस प्रीमियर लीग, इस दिन खेला जा सकता है फाइनल!

2023 आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को होने की संभावना है और इसकी शुरूआत 31 मार्च या 1 अप्रैल को हो सकती है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 4 से 24 मार्च के बाच खेला जा सकता है।
बीसीसीआई पुरुष आईपीएल से पहले वुमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबलों को खत्म करना चाहचा है। जिससे मैदान पुरुष आईपीएल के लिए पूरी तरह ताजा रहें।
बता दें कि बुधवार को बीसीसीआई ने ऐलान किया कि मुंबई में हुए वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए हुए टीम ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अडानी ग्रुप औऱ कैपरी होल्डिंग्स ने टीमें खरीदी हैं।
वुमेंस प्रीमियर लीग में टीमों का पर्स 12 करोड़ रुपये होगा और हर टीम 15 से 18 खिलाड़ियों की टीम बना सकेगी।