WTC फाइनल: इन 5 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, WTC फाइनल के स्टैंड-बाय खिलाड़ी के लिए चुना जा सकता है
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले WTC के फाइनल फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यों के टीम का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 16…
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले WTC के फाइनल फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यों के टीम का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 16 खिलाड़ियों के अलावा कुछ खिलाड़ी को स्टैंड बाए के तौर पर रखा जा सकता है। यानी की अगर मुख्य स्क्वाड में से कोई चोटिल होता है या किसी कारण से बाहर होना पड़ता है तो उनकी जगह स्टैंड बाय खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी।
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी के मुताबिक बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, इशान किशन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट