WTC Final: क्या भारत टॉस से पहले प्लेइंग XI में करेगा बड़ा बदलाव, जडेजा-अश्विन में किसी एक की जगह आ सकता है कोई बल्लेबाज?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली है और मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है। शाम 7:30 बजे एक बार फिर अधिकारी पिच का निरीक्षण करने आएंगे और उसके बाद ही यह फैसला होगा कि टॉस कब होगा।
हालांकि…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली है और मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है। शाम 7:30 बजे एक बार फिर अधिकारी पिच का निरीक्षण करने आएंगे और उसके बाद ही यह फैसला होगा कि टॉस कब होगा।
हालांकि साउथहैंपटन में लगातार बारिश का माहौल देखकर भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। इस स्थिति में अभी कीवियों की गेंदबाजी बेहद मजबूत है और भारत किसी एक स्पिनर को बाहर कर एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेल सकता है। हनुमा विहारी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। टीम को जरूरत है कि वो इस बड़े मुकाबले से पहले एक मीटिंग करें और फिर बारिश को ध्यान में रखते हुए फैसला ले।