40 वर्षीय यूसुफ पठान ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन यह खिलाड़ी आज भी अपने बल्ले से आग उगलना बिल्कुल भी नहीं भूला है। जी हां, ज़िम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट के क्वालीफायर 1 में जोहान्सबर्ग बफेलोज के लिए यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने एक ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके लिए अब उनकी हर जगह तारीफ हो रही है।
जोहान्सबर्ग बफेलोज और डरबन कलंदर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में यूसुफ पठान ने 26 गेंदों पर तबाही मचाते हुए 80 रन जडे़। इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और 8 छक्के देखने को मिले। खास बात यह है कि इसी बीच यूसुफ का बल्ला मोहम्मद आमिर पर भी बरसा और उन्होंने पाकिस्तान गेंदबाज को निशाना बनाकर उनके एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर कुल 24 रन बटोर लिये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद आमिर मुकाबले में बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने कोटे के 2 ओवर में पूरे 42 रन खर्चे। यह मैच यूसुफ के दम पर जोहान्सबर्ग ने डरबन को 6 विकेट से हराकर जीता।
Yusuf Pathan smashed 6, 6, 0, 6, 2, 4 in a single over against Amir.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
What a beast. pic.twitter.com/8nCf1H8l8c