1691 रन और 48 विकेट, जिम्बाब्वे क्रिकेट के इस दिग्गज ने अचानक लिया T20I क्रिकेट से संन्यास
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले और आखिरी मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था।
37 साल के विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए वनडे औऱ टेस्ट…
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले और आखिरी मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था।
37 साल के विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए वनडे औऱ टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। बता दें कि विलियम्स ने 2006 में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू बांग्लादेश की धरती पर किया था औऱ संन्यास भी वहीं लिया।
विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए 81 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 126.38 की स्ट्राईक रेट से 1691 रन बनाए। इसके वाला गेंदबाजी में 48 विकेट भी अपने नाम किए। 2019 में एल्टन चिगुम्बरा के संन्यास के बाद विलियम्स ने जिम्बाब्वे की टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी भी की थी।