विराट कोहली ने बनाया गजब रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (12 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 13 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए हैं। कोहली भले…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (12 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 13 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए हैं। कोहली भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक गजब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपनी इस पारी के दौरान कोहली आईपीएल में 6000 गेंद खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल में 5324 गेंद खेली है। गौरतलब है कि कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उनके नाम 7924 रन दर्ज।
कोहली मौजूदा सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 13 पारियों में उनके बल्ले से 661 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतर और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई।
Most balls played in IPL
— (@Shebas_10dulkar) May 12, 2024
6000 - Virat Kohli*
5324 - Shikhar Dhawan
5016 - Rohit Sharma
4695 - David Warner
4044 - Suresh Raina
3799 - MS Dhoni
3799 - Robin Uthappa#RCBvDC