सिकंदर रज़ा की तूफानी पारी की बदौलत ज़िम्बाब्बे ने नेपाल को हराया
March 3 (CRICKETNMORE) - सिकंदर रज़ा के शानदार आल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने नेपाल को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैं 116 रनों से पराजित कर दिया। रज़ा ने पहले 66 गेंदों मैं तूफानी 123 रन बनाये और बाद मैं शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी लिए।
ज़िम्बाब्वे ने…
Advertisement
Zimbabwe vs Nepal
March 3 (CRICKETNMORE) - सिकंदर रज़ा के शानदार आल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने नेपाल को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैं 116 रनों से पराजित कर दिया। रज़ा ने पहले 66 गेंदों मैं तूफानी 123 रन बनाये और बाद मैं शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी लिए।
ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर मैं 380/6 रन बनाये। जवाब मैं नेपाल की टीम केवल 264/8 ही बना सकी।
ये हैं आईपीएल 2018 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
Read Full News: सिकंदर रज़ा की तूफानी पारी की बदौलत ज़िम्बाब्बे ने नेपाल को हराया