ICC WORLD T20 2014: श्रीलंका ने पहली बार जीता था टी-20 वर्ल्ड कप, फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को दी थी शिकस्त
ICC WORLD T20 2014: टी-20 वर्ल्ड कप 2014 श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा था। 2011 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करने के तीन साल
भारत को हराकर श्रीलंका ने पहली बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप
बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को श्रीलंका ने 17.5 ओवरों में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था।
Trending
करियर के अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में चमके थे कुमार संगकारा
अपने करियर का अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे कुमार संगकारा ने फाइनल मुकाबले में नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। संगकारा ने 35 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़ा। फाइनल मुकाबले में कुमार संगकारा मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। वहीं विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।