3 भाइयों की जोड़ी जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
क्रिकेट के इतिहास में भाइयों की कई जोड़ी रही हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। इयान चैपल और ग्रैग चैपल, स्टीव वॉ और मार्क वॉ, इरफान पठान और यूसुफ पठान, शॉन मार्श औऱ
एड जॉयस और डोम जॉयस
एड जॉयस (Ed Joyce) का पूरा परिवारा क्रिकेट से जुड़ा हुआ है। उनके अलावा उनके दो भाई डोम जॉयस (Dom Joyce) और गूस जॉयस आयरलैंड के लिए खेले हैं। वहीं उनकी दो बहनें सेसिलिया जॉयस और इसोबेल जॉयस आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए खेली हैं।
Trending
एड ने आयरलैंड के लिए 1 टेस्ट, 61 वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि वह 2006 में इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे और वहां इंटरनेसनल टीम का हिस्सा बने। एड ने इंग्लैंड के लिए 2006 से 2007 के बीच 17 वनडे मैच खेले और 27.70 की औसत से 471 रन बनाए।
एड के भाई डोम ने 13 जून 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में ही एड ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। हालांकि वह आयरलैंड के लिए ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके। उन्होंने आयरलैंड के लिए 3 वनडे खेल, जिसमें सिर्फ 29 रन ही बना पाए।