Advertisement
Advertisement
Advertisement

4 महान खिलाड़ी जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में कभी नहीं बने नंबर 1

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) समय-समय पर तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग जारी करती है। जिससे यह पता चलता रहता है कि कौन सी टीम और खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे कई महान खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर में कभी आईसीसी

Advertisement
Cricket Image for 4 महान खिलाड़ी जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में कभी नहीं बने नंबर 1
Cricket Image for 4 महान खिलाड़ी जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में कभी नहीं बने नंबर 1 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2021 • 04:40 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) समय-समय पर तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग जारी करती है। जिससे यह पता चलता रहता है कि कौन सी टीम और खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे कई महान खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर में कभी आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप पर नहीं पहुंचे। आइए जानते हैं उनके बारे में।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2021 • 04:40 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Trending

वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ चुके भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर नहीं पहुंचे हैं । रोहित ने 220 वनडे पारियों में 48.96 की औसत और 88.9 की स्ट्राइक रेट से 9205 रन बनाए। इस दौरान वह 29 शतक जड़ चुके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग, विराट कोहली औऱ सचिन तेंदुलकर है।   

वनडे में सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का रिकॉर्ड भी हिटमैन रोहित के नाम ही दर्ज है।

कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा एक बार भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंचे। संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 41.99 की औसत और 78.86 की स्ट्राइक रेट से 14234 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने उन्होंने 25 शतक भी जड़े, लेकिन टॉप पर नहीं पहुंच सके। 

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में कभी पहले नंबर पर नहीं पहुंच सके। दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार रहे युवराज बल्लेबाजी या गेंदबाजी के अलावा ऑलराउंडर्स की की रैंकिंग में नंबर 1 पर नहीं पहुंचे।

युवराज ने अपने वनडे करियर में 36.56 की औसत औऱ 87.68 की स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए और गेंदबाजी में 111 विकेट भी हासिल किए। 

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने वनडे इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हैं। लेकिन वह अपने पूरे करियर में कभी आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर नहीं पहुंच सके। जयवर्धने ने वनडे में 33.38 की औसत औऱ 78.97 की स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं। 

जयवर्धने ने 2007 औऱ 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। 

Advertisement

Advertisement