Advertisement
Advertisement
Advertisement

43 के हुए सचिन, जानिए उनसे जुड़ी 43 रोचक बातें

आज सचिन तेंदुलकर का 42वां जन्मदिन हैं। सचिन ने भले ही क्रिकेट का अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी वह इंडिया के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बसते हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:09 PM

आज सचिन तेंदुलकर का 43वां जन्मदिन हैं। सचिन ने भले ही क्रिकेट क अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी वह इंडिया के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बसते हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं सचिन की 43 रोचक बातों के बारे में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:09 PM

1. सचिन के पिता ने अपने फेवरेट म्यूजिक डारयरेक्टर सचिन देव बर्मन के नाम पर अपने बेटे का नाम सचिन रखा था।

Trending


2. सचिन स्कूली दिनों में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। तेज गेदबाजी के गुण सिखने के लिए वह 1987 में चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली उनकी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं हुए थे और सचिन को बल्लेबाजी पर ध्यान देने को कहा था।


3. 1987 के वर्ल्ड कप में वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हुए मुकाबले में सचिन एक बॉल बॉव्य थे। सुनील गावसकर ने इस मैच में सचिन को अपने पैड दिए थे


4. सचिन तेंदुलकर पहले सक्रिय क्रिकेटर थे जो राज्यसभा सदस्य मनोनित किए गए।


5. सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, इस मैच में सचिन ने जो पैड पहने थे वह उन्हं सुनील गावसकर ने गिफ्ट किए थे। इस मैच में सचिन केवल 15 रन ही बना पाए थे और वकार युनूस ने उन्हें आउट किया था ।वकार का भी यह पहला टेस्ट मैच था।


6. सचिन ने अपना पहला वन डे मैच 18 दिसंबर 1989 में खेला था। इस मैच में सचिन 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इस मैच में भी वकार युनूस ने ही उन्हं आउट किया था।


7. 1988 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में सचिन ने सब्स्टीाच्यूट के तौर पर पाकिस्तान की टीम के लिए फिल्डिंग करी थी।


8. 1996 के वर्ल्ड कप तक सचिन के बैंट का कोई स्पोंसर नहीं था लेकिन टूर्नामेट के अंत में टायर बनाने वाली मशहूर कंपनी एमआरएफ ने सचिन के बल्ले को स्पॉंसर किया था।


9. सचिन ने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और इरानी ट्रॉफी के पहले मैच में सेंचुरी मारी थी। अभी तक कोई भी घरेलू क्रिकेटर उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।


10. बचपन में जब सचिन नेट्स मे प्रैक्टिस किया करते थे और बिना आउट हुए लौटते थे तो उनके कोच रमाकांत आचरेकर उन्हें एक सिक्का दिया करते थे। सचिन के पास एसे 13 सिक्के हैं।


11. 1994 में सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन ने पहली बार ओपनिंग की थी। इससे पहले वह मिडल ऑर्डर में खेला करते थे। उनसे ओपनिंग कराने का आइडिया सुनील गावसकर ने दिया था।


12. सचिन जब भी बैटिंग करने जाते थे तो वह हमेशा उल्टा पैड पहले पहना करते थे।


13. सचिन ने अक्टूबर में वर्ल्ड टेल के साथ 31.5 करोड़ रूपए का करार किया था। इस करार के साथ ही वह सबसे अमिर क्रिकेटर बन गए थे।


14. सचिन तेंदुलकर की पहली कार मारूति 800 थी।


15. एक बार सचिन तेंदुलकर ने बार सौरव गांगुली के कमरे में पानी की पाइप फेंककर नल खोल दिया था। ऐसी शरारतों के लिए वह काफी मशहूर थे।


16. थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बैट्समैन सचिन तेंदुलकर थे।. 1992 में, डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन जोंटी रोड्स के थ्रो के बाद निर्णय थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया गया था। टीवी रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर कार्ल लाएबनबर्ग ने सचिन को आउट करार दिया था।


17. सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40 विकेट लिए और 11 हजार से ज्यादा रन बनाए।


18. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा स्टेडियमों में क्रिकेट खेला है। सचिन 90 अलग अलग स्टेडियम में क्रिकेट खेल चुके हैं।


19. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं। सचिन ने 1998 में वन डे मैचों में 9 सेंचुरी मारी थी।


20. सचिन को क्रिकेट से इतना प्यार था कि बचपन में वह अपने क्रिकेट के सामन को साथ लेकर सोया करते थे।


21. सचिन को घड़ियां और परफ्यूम जमा करने का शौक है।


22. सचिन ने 19 साल की उम्र में काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे।


23. सचिन ने पहली 'ब्रैंड इंडोर्समेंट' हेल्थ ड्रिंक 'बूस्ट' के लिए की थी। 1990 में टीवी पर आए इस विज्ञापन में महान क्रिकेटर कपिल देव भी उनके साथ थे ।


24. सचिन तेंदुलकर पहली बार एक दवा कंपनी के 'प्लास्टर' के विज्ञापन में नजर आये थे ।


25. सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली को 'बाबू मोशाय यानी बड़ा भाई' कहते हैं और गांगुली उन्हें 'छोटा बाबू' कहकर बुलाते हैं।


26. सचिन ने 20 साल की उम्र से पहले ही टेस्ट क्रिकेट में 5 सेंचुरी बना ली थी। जो आज भी एक रिकॉर्ड है।


27. 1992 में सचिन सबसे कम उम्र में 1000 टेस्ट रन बनने वाले बल्लेबाज बन गए थे।


28. 1996 में इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एलन मुलाली ने शिकायत की थी कि सचिन सामान्य बैट से अधिक चौड़े बैट से खेल रहे हैं । इससे पता चलता है कि बॉलरों के दिल में सचिन की बल्लेबाजी का कितना खौफ था।


29. सचिन तेंदुलकर लगभग 1.5 किलोग्राम के बैट से खेला करते थे। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर इतना भारी बैट इस्तेमाल किया करते थे।


30. सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेलरत्न, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। यह तीनों सम्मान हासिल करने वाले वे एकमात्र क्रिकेटर हैं


31 1995 में एक बार सचिन नकली मूंछ और दाढ़ी लगाकर रोजा फिल्म देखने गए थे। लेकिन सिनेमा हॉल के अंदर उनका यह सारा नकली समान गिए गया था और लोगों ने उन्हें पहचान लिया


32. सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर थे लेकिन बचपन में उनके आइडल महान टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो थे। सचिन ने मैकेनरो की तरह ही बाल बढ़ाए थे और वह उनकी तरह सर और हाथ पर बैंड भी बांधा करते थे।


33. एक कैलेंडर ईयर में वन डे में सबसे ज्यादा रन मारनें का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। 1998 कैलेंडर ईयर में उन्होंने 1894 रन बनाए थे।


34. सचिन किशोर कुमार और रॉक ग्रुप डायर स्ट्रेट्स के बहुत बड़े फैन हैं ।


35. सचिन को मोटर स्पोटर्स के भी बहुत बड़े प्रशसंक है। डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने पर फॉर्मूला 1 चैंपियन माइकल शुमाकर ने उन्हं फरारी 360 गिफ्ट की थी। सचिन को अपनी इस गाड़ी से इतना प्यार था कि वह अपनी पत्नी अंजली को भी यह कार नहीं चलाने देते थे।


36. सचिन तेंदुलकर ने रवि शास्त्री की कप्तानी में रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था।


37. 1988 के सीजन में सचिन ने जो भी इनिंग्स खेली उसमें उन्होंने सेंचुरी मारी थी।


38. सचिन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही है उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन मारे थे।


39. वन डे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले और 15000 से ज्यादा रन बनाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।


40. सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स के मैदान पर कभी सेंचुरी नहीं बना पाए।


41. सचिन ने 1995 में अंजली से शादी की थी। जब भी सचिन बैटिंग किया करते थे तब अंजली कुछ खाती पिती नहीं थी।


42. 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 523 रन बनाए थे। लेकिन इस पूरे वर्ल्ड कप में सचिन अपने बैट से नहीं खेले थे। सचिन ने भारत के पूर्व कप्तान और उस समय इंडियन टीम के कोच रहे अजित वाडेकर के बैट से पूरा वर्ल्ड कप खेला था। एक दिन प्रैक्टिस के दौरान सचिन ने उनके बैट से प्रैक्टिस करी थी जिसके बाद और फिर वाडेकर से वर्ल्ड कप के दौरान उनका बैट इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी।


43. सचिन तेंदुलकर पर एक फिल्म भी बनने जा रही है जिसका नाम सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स है। फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्सकाइन ने किया है और यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश भाषा में दुनिया के कई देशों में रिलीज किया जाएगा।


सचिन के जबरा फैन है तो ये विडियो आपके लिए है-

Advertisement

TAGS
Advertisement