Cricket Tales - भारत की एक टेस्ट सीरीज ऐसी जिसमें खेले, न सिर्फ 3 क्रिकेटरों, एक्सपर्ट कमेंटेटर (पुराने टेस्ट क्रिकेटर) की ससुराल भी एक ही शहर- क्या आप सोच सकते हैं उस शहर और क्रिकेटरों का नाम? आधा जवाब- कानपुर शहर। अब सबसे पहले सुनील गावस्कर का नाम याद आएगा और फिर बिशन बेदी का। लाला अमरनाथ उस 1978 -79 की पाकिस्तान में खेली सीरीज में एक्सपर्ट कमेंटेटर थे और उनकी ससुराल भी कानपुर। चौथे क्रिकेटर - पाकिस्तान के जहीर अब्बास।
जब जहीर का नाम आए तो एक गजब के बल्लेबाज की छवि सामने आ जाती है- 72 टेस्ट में 5062 और 62 वन डे में 2572 रन। इन दिनों उनकी क्रिकेट नहीं, उनकी तबीयत चर्चा में है- दुबई से लंदन के सफर के दौरान कोविड हो गया और उसके बाद निमोनिया। 74 साल के जहीर अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया ऑक्सीजन सपोर्ट पर। अब वे बेहतर हैं। अस्पताल से हर रोज, उनकी तबीयत के बारे में जानकारी उनकी बेगम, समीना अब्बास दे रही हैं। कौन हैं ये समीना अब्बास?
जब भी पाकिस्तान के क्रिकेटरों की भारतीय लड़कियों से शादी का जिक्र आता है तो आम तौर पर शोएब मलिक-सानिया मिर्जा, मोहसिन खान-रीना रॉय और हसन अली-सामिया आरजू की जोड़ी का जिक्र होता है। इस लिस्ट में कई नाम और भी हैं और एक ख़ास नाम जहीर अब्बास का है।