Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket Tales - एक सीरीज में मौजूद चार टेस्ट क्रिकेटर की ससुराल - एक ही शहर !

भारत की एक टेस्ट सीरीज ऐसी जिसमें खेले, न सिर्फ 3 क्रिकेटरों, एक्सपर्ट कमेंटेटर (पुराने टेस्ट क्रिकेटर) की ससुराल भी एक ही शहर- क्या आप सोच सकते हैं उस शहर और क्रिकेटरों का नाम? आधा जवाब- कानपुर शहर। अब सबसे

Advertisement
Zaheer Abbas
Zaheer Abbas (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Jul 05, 2022 • 09:48 AM

Cricket Tales - भारत की एक टेस्ट सीरीज ऐसी जिसमें खेले, न सिर्फ 3 क्रिकेटरों, एक्सपर्ट कमेंटेटर (पुराने टेस्ट क्रिकेटर) की ससुराल भी एक ही शहर- क्या आप सोच सकते हैं उस शहर और क्रिकेटरों का नाम? आधा जवाब- कानपुर शहर। अब सबसे पहले सुनील गावस्कर का नाम याद आएगा और फिर बिशन बेदी का। लाला अमरनाथ उस 1978 -79 की पाकिस्तान में खेली सीरीज में एक्सपर्ट कमेंटेटर थे और उनकी ससुराल भी कानपुर। चौथे क्रिकेटर - पाकिस्तान के जहीर अब्बास।

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
July 05, 2022 • 09:48 AM

जब जहीर का नाम आए तो एक गजब के बल्लेबाज की छवि सामने आ जाती है- 72 टेस्ट में 5062 और 62 वन डे में 2572 रन। इन दिनों उनकी क्रिकेट नहीं, उनकी तबीयत चर्चा में है- दुबई से लंदन के सफर के दौरान कोविड हो गया और उसके बाद निमोनिया। 74 साल के जहीर अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया ऑक्सीजन सपोर्ट पर। अब वे बेहतर हैं। अस्पताल से हर रोज, उनकी तबीयत के बारे में जानकारी उनकी बेगम, समीना अब्बास दे रही हैं। कौन हैं ये समीना अब्बास?

Trending

जब भी पाकिस्तान के क्रिकेटरों की भारतीय लड़कियों से शादी का जिक्र आता है तो आम तौर पर शोएब मलिक-सानिया मिर्जा, मोहसिन खान-रीना रॉय और हसन अली-सामिया आरजू की जोड़ी का जिक्र होता है। इस लिस्ट में कई नाम और भी हैं और एक ख़ास नाम जहीर अब्बास का है।

जहीर इंग्लैंड में ग्लूस्टरशायर काउंटी के लिए खेले। वहां खेलते हुए मुलाकात कानपुर की रीता लूथरा से हुई- वे इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं। प्यार हुआ और 1988 में शादी कर ली। संयोग ये रहा कि दोनों के पिता (केसी लूथरा और शब्बीर अब्बास) विभाजन से पहले के दोस्त थे। रीता ने धर्म बदल लिया और बन गईं समीना अब्बास। अब कराची में रहते हैं और समीना वहां इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस भी चला रही हैं। जब पाकिस्तान की टीम कानपुर में वन डे खेली और और टीम में जहीर भी थे तो रीता के भाई सुधीर ने पार्टी दी थी और कई ख़ास लोग बुलाए। एक और मजेदार संयोग ये है कि रीता और अंजू बेदी स्कूल में साथ-साथ पढ़ीं। वे भी मेहमानों की लिस्ट में थीं। जहीर के भारत से तार उनकी बेटी सोनल ने भी जोड़े- उनकी शादी दिल्ली के एक बिजनेसमैन से हुई है।

कराची में समीना अब्बास सबसे मशहूर और महंगे इंटीरियर डिजाइनर में से एक हैं। अपने इस काम के लिए तो वे मशहूर हैं ही- उनके और जहीर के घर की चर्चा, दुनिया की कई बड़ी पत्रिकाओं में हो चुकी है। बेहद खूबसूरत घर है इनका- मूरिश इंस्पायर्ड (स्पेन से आया पुराना डिजाइन) होम।

घर की एंट्री पर लंबे दरवाजे, कई मेहराब और पिलर, आर्ट वर्क और शानदार फर्नीचर- सब कुछ ख़ास। सैम के नाम से मशहूर समीना अब्बास, ख़ास मेहमानों को घर दिखाती हैं। इसे उन्होंने खुद डिजाइन किया। एक आर्किटेक्ट रखा था पर उसका काम पसंद नहीं आया। घर की थीम मूरिश ही क्यों? असल में सैम ने पढ़ाई के दौरान मूरिश वास्तुकला पर ही अपनी थीसिस लिखी थी तो इससे ख़ास प्यार हो गया । इस प्रभाव को देने के लिये सामान जुटाना आसान नहीं था। उदाहरण के लिए- फर्श की टाइल। उन्हें एक पारसी के घर के टूटने की खबर मिली तो वहां की पुरानी मूरिश टाइल्स लगा लीं। इस तरह से मूरिश प्रभाव देने का सिलसिला अभी भी जारी है।

एक खास कमरा जहीर अब्बास की क्रिकेट का है- बड़े-बड़े शीशे जिन पर लिखा है 'प्राइवेट'- वे इसे ग्लोरी रूम कहती हैं। जहीर की सभी ट्राफियां और अन्य क्रिकेट यादगार यहां हैं। ख़ास तौर पर जहीर अब्बास की सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के साथ फोटो बड़े फ्रेम में। कई अवार्ड, शील्ड और बैट यहां रखे हैं।

घर के मुख्य हॉल में ज़हीर अब्बास की एक पेंटिंग लगी है- इसे उनके एक प्रशंसक ने बनाया। इसी तरह एक और दीवार पर, बड़े आकार की, मशहूर आर्टिस्ट इकबाल मेहदी द्वारा बनाई दोनों की अलग-अलग पेंटिंग लगी हैं।

यादें कई हैं। अल्लाह जहीर अब्बास को लंबी उम्र दे।

Advertisement

Advertisement