पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक की कहानी को एक फिल्म का टाइटल बता दिया है। उनका कहना है कि अगर हार्दिक पंड्या पर कोई बायोपिक बने, तो उसमें पिछले सात-आठ महीने का सफर सबसे अहम हिस्सा होना चाहिए।
कैफ ने X पर एक विडियो शेयर कि और कहा कि जब हार्दिक ने गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापसी की और कप्तानी संभाली, तो आलोचनाओं का तूफान आ गया। फैंस ने उन्हें बुरी तरह से निशाने पर लिया। अहमदाबाद में अपने पुराने घर यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ, तब हार्दिक को जमकर हूटिंग का सामना करना पड़ा। यह सिर्फ विरोध नहीं था, बल्कि मानसिक प्रताड़ना जैसा था।
आपको बता दे हार्दिक का पिछला सीजन बतौर कप्तान कीफि खराब रहा। हार्दिक ना ही बल्लेबाजी से कुछ खास कर पाए, और ना ही गेंदबाजी से। मुंबई इंडियन पिछले सीजन अंक तालिका में सबसे आखिर में रही 14 मैचों में कैवल 4 मैच जीतकर।